Monday, April 12, 2010

Sania Mirza, Shoaib Malik, Nikah





 Indian tennis star Sania Mirza and Pakistani cricketer Shoaib Malik finally exchanged wedding vows at a much-hyped Nikah ceremony held today. The couple looked extremely happy as they got married at the Taj Krishna hotel here on Monday afternoon.
Earlier today, Sania Mirza’s spokesperson Rucha Nayak had confirmed that Shoaib and Sania would materialise their Nikah on Monday, followed by mehendi ceremony on April 13, sangeet on April 14 and the reception will be held on April 15 as scheduled.

Ironically, the couple made the solemn oath at the same hotel where Sania had got engaged to her childhood friend Sohrab Mirza on July 10 last year amid much fanfare. The tennis ace had called off the engagement on January 28 this year citing 'incompatibility'.

At the wedding today, Sania was wearing the same red saree, which her mother had worn at her own Nikah 25 years ago. On the other hand, Shoaib was seen wearing a black sherwani designed by renowned designer duo Shantanu and Nikhil.

Previously, Kazi Ahmetullah Pasha had said that the Nikah would take place on Friday, April 9, at 6:30 pm in the evening. However, the marriage could not be performed as Shoaib reportedly could not submit necessary documents like passport and clearances with regard to closing of the criminal case filed against him.

However, things apparently sorted out when Shoaib Malik gave divorce to Ayesha Siddiqui after initially refuting claims that the two had got married. 

 Courtesy: Spicezee Bureau

Second class citizens in his own country (INDIA )

India Government is trying to his best to make Delhi , attractive for foreigners so that they may not feel a BAD and DIRTY INDIA , It is good but what is the answer that when India will be in position to provide their citizens  world class facilities ?


 For example in Delhi , Metro users  are enjoying well maintained services but when they uses Indian Railway services in other trains , they feel uncomfortable and inconvenient , in other words they feel very very bad  but they are compelled to face all that .


 When in same country there are no common parameters for Rail users and Metro users   , how a Indian can feel proud ? 


Metro stations are well maintained and cleaned , on the other hand Railway Stations of Indian Railway 's are in very very bad conditions .


Can any country may feel proud where there are many parameters for the citizens .


Will India Government and thinkers have any answers for all this ? Certainly not , they have no answers .

Monday, April 5, 2010

अंधेर नगरी चौपट राजा

अंधेर नगरी चौपट राजा

अपराधों  में डूबता उतराता  गाज़ियाबाद
===========================================================

आखिर  बात क्या  है क़ि गाज़ियाबाद में  तमाम इंतजामात   के बावजूद अपराध  थमने का नाम नहीं ले  रहे .
 आये दिन हत्याएं , लूट, जैसे अपराध हों  रहे है और उन पर लगाम नहीं  लग पा रही है . वजह क्या है , इस पर गौर किया जाये तो पता चलता है क़ि , तकरीबन छोटे  बडे सभी अपराधों के पीछे किसी न किसी बडे कहे जाने वाले  आदमी का हाथ होता है . 

 हालत ये है क़ि एस एस  पी  निवास के पास रहने वाले भी सुरक्षित नही हैं . जब पुलिस के मुखिया के पड़ोसी ही लुटेरों के शिकार हो जातें हैं  तो दूर दराज रहने वाले तो सुरक्षा की कल्पना भी कैसे कर सकते हैं .
सवाल ये है क़ि अपराधी इतनी बे खौफ क्यूँ है , किसका संरक्षण उन्हे मिला हुआ है क़ि वो दिन दहाडे  अपराध करने का दुस्साहस करने से बाज नहीं आते .
  पोलिस अफसरों का जल्दी जल्दी तबादले  होना भी इस के पीछे एक बड़ा कारण कहा जाए तो गलत न होगा .जब तक अफसरान जिले की हकीकत समझ पाता है , तब तक उसे अपना बिस्तरा बाँधने का हुक्म आ जाता है .

अकेले गाज़ियाबाद  की ही बात ले लें तो , पिछले कुछ  दिनों में आधा दर्जन एस एस पी बदले जा चुकें हैं , आखिर क्यूँ ?इसका जवाब कौन देगा ?
तबादलों में जनता का पैसा यात्रा भत्तों में इस बेदर्दी से क्यूँ  खर्च किया जाता है , इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? जनहित की बड़ी बड़ी बाते करने वाले राजनेता इस सब की ओर से आंखे क्यूँ बाद रखते हैं ? क्या उन्हें ये सब अपनी जिम्मेदारी नहीं लगती क़ि इस तरह का अपव्यय न होने पाए .
जब राजनेता खुद ही लापरवाही का परिचय देंगे , तो यही होगा जो गाजियाबाद में हो रहा है .

Sunday, April 4, 2010

Sania Mirza

सानिया मिर्ज़ा  और शोएब  मालिक  की  शादी पर
=================================
अनावश्यक हाय  तोबा क्यूँ
=================
आज कल भारत के समाचारपत्र और टी वी चैनलों  , में सानिया  मिर्जा  की     शादी की खबरे इस तरह  छापी और दिखाई जा रही हैं जैसे कोई राष्ट्रीय संकट आ खड़ा हुआ है ,अपनी अपनी टी आर पी बढ़ाने के लिए  न जाने कन्हा कन्हा से  चटपटी  खबरें  तलाश  तलाश  कर पाठकों और  दर्शकों  के लिए  परोसी  जा रही हैं . 
पता नहीं  क्यूँ  मीडिया  सानिया मिर्जा की शादी  के  पीछे  पागल सा हो गया है , उसे सब तरफ सानिया - सानिया ही दिखाई दे रही है .
सानिया  की शादी एक सामान्य विवाह  है , इसमें ऐसा  कुछ  भी नही है , जिसे इतना तूळ दिया जाये , मगर मीडिया की मानसिकता को क्या कहें की उसे सानिया और सिर्फ सानिया  ही दिखाई दे रही ही , उसकी शादी में क्या -क्या खाना परोसा जायेगा से ले कर , छोटी से छोटी  बाते इस तरह से छापी और दिखाई जा रही हैं , मानो कोई राष्ट्रीय मुद्दा / संकट आ खड़ा हुआ है , जिस पर किसी राष्ट्रीय बहस की ज़रूरत आ पड़ी है. 
एक अरब से ज्यादा आबादी वाले भारत में गरीबी , भूख , शिक्षा के  अलावा  जल संकट , बिजली संकट , कुपोषण , नक्सली समस्या , आतंकवाद  के अलावा दर्जनों  ऎसी समस्याएं  भरी पड़ीं हैं , जिन पर बहुत कुछ  लिखे  जाने की ज़रूरत हैं , पर ये सब ख़बरें अख़बारों और टी वी की टी आर पी बढ़ाने में मददगार साबित नहीं होती , इस लिए मीडिया हाउसों को इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं लगता .
आखिर भारत का मीडिया जा किधर रहा है , उसका लक्ष्य क्या है और वह पाना क्या चाहता है , क्या उसका लक्ष्य सिर्फ पैसा कमाना रह गया है , मिशन नाम की चीज , कहीं  किनारे छुट गयी है .
समाज सेवा और राष्ट्र सेवा अब सिर्फ बैठकों , लेखों  और  स्पीच  की परिभाषाओं  में कैद हो कर रह गयें हैं .
अच्छा हो की मीडिया सानिया मिर्जा की शादी  के पीछे पड़ने के एक सूत्री कार्यक्रम  त्याग कर उन ज़रूरी समस्याओं की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करे जिससे जन  सामान्य के साथ साथ देश का भी भला हो , और सानिया को जहाँ भी  जिस के साथ शादी करना हो करने दे , वो किस से और  कब  शादी करती है , इस से कोई फर्क  पड़ने नहीं जा रहा .


इस लिए  सानिया को उसके अपने हाल  पर छोड़ दें , उसे जो करना ही वो करने दें .